Advertisement
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के नवनिर्मित संसद भवन का रविवार को हवन और मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन किया। इस दौरान तमिलनाडु के मठों से आए अधीनमों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा एवं हवन के बाद प्रधानमंत्री को 'सेंगौल' सौंपा। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम का वीडियो शेयर करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि यह पल देश के लोकतांत्रित इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया है कि ‘राजधर्म, न्याय, निष्पक्षता, संप्रभुता, अक्षुण्णता एवं सामर्थ्य को साष्टांग दंडवत प्रणाम। यह पल देश के लोकतांत्रिक इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। आज पूरे देश का मन उत्साह और गौरव से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित संसद भवन का लोकार्पण कर नवनिर्माण के संकल्पों की ओर अग्रसर भारत को नई गति दी है।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘सर्वांगीण, सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी विकास के संकल्प को साकार करता भारत का नया संसद भवन...। आज का यह स्वर्णिम पल इतिहास में दर्ज हो गया, जब वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये संसद भवन में ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ स्थापित किया।’
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |