Video

Advertisement


एक जनप्रिय नेता हैं। दूसरे 10 जनपथ के प्रिय नेता हैं-गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस में जनप्रिय नेताओं की वाट लगाकर रखी गई है

मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं,इसी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक होने वाली थी. अब यह बैठक कैंसिल हो गई है. बैठक को लेकर  मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। मिश्रा ने कहा- मप्र के दो DK (दिग्विजय-कमलनाथ) कांग्रेस की वाट लगाए दे रहे हैं।भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में गृह मंत्री ने कांग्रेस की मीटिंग स्थगित होने पर कहा- अगली तारीख भी तय नहीं है। 24 मई, फिर 26 मई, अब आगे गई... तारीख पर तारीख। दरअसल, कांग्रेस में दो तरह के नेता हैं। एक जनप्रिय नेता हैं। दूसरे 10 जनपथ के प्रिय नेता हैं। कांग्रेस में जनप्रिय नेताओं की वाट लगाकर रखी गई है। मध्यप्रदेश में ही अगर हम देखें तो जीतू पटवारी, अरुण यादव को कोई पूछ नहीं रहा। इन्हें हाशिए पर ढकेलने की कोशिश की जा रही है। 10 जनपथ के जो प्रिय हैं, उनको ही आगे बढ़ाते हैं।मध्यप्रदेश में दोनों डीके (दिग्विजय-कमलनाथ) कांग्रेस की वाट लगाए दे रहे हैं। कांग्रेस का हश्र समझ में आ रहा है। आप देखें तो राजस्थान में सचिन पायलट, जो जनता के बीच के आदमी हैं; छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल हैं, चारों तरफ बिनु पग चले सुने बिनु काना, करी विद कर्म करें विधि नाना (चौपाई सुनाते हुए कहा) वाली स्थिति है।हिज्ब उत तहरीर (HUT) के संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के मामले पर नरोत्तम ने कहा- HUT के जो लोग पकड़े गए थे, उनके अलग-अलग राज्यों समेत इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आए थे। मामले में अब केस डायरी NIA को सौंप दी गई है। NIA द्वारा ही जांच की जाएगी और भविष्य में इनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश में अशांति फैलाने वाला कैसा भी संगठन हो, बख्शा नहीं जाएगा। यह शांति का टापू है, यहां कानून का राज है। कोई भी अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसका फन कुचल दिया जाएगा।

Kolar News 26 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.