Advertisement
भोपाल। प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने मीडिया में प्रकाशित उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें यह कहा गया था कि उन्होंने राजस्व मंत्री गोविंद सिंह के साथ सीएम से मुलाकात कर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत की है। इस मामले में गोपाल भार्गव ने एक वीडियो जारी कर अपना स्पष्टीकरण दिया है।
पीडब्लूडी मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता गोपाल भार्गव के बारे में मीडिया में प्रकाशित खबरों में कहा गया था कि मंगलवार को कैबिनेट बैठक के ठीक बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं सीनियर नेता गोपाल भार्गव, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया और सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस मुलाकात में सभी ने नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की जमकर शिकायत की। साथ ही कहा कि वे ऐसे लोगों को प्रश्रय दे रहे हैं, जो उनके विरोधी हैं। बातचीत के दौरान भूपेंद्र सिंह से नाराज गुट ने सीएम से कह दिया कि यदि ऐसे ही हालात रहते हैं तो वे सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।
इन खबरों के खंडन करते हुए लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में गोपाल भार्गव ने कहा कि वे संगठन के विषयों तथा आंकांक्षी विधानसभाओं की कुछ बातों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले थे। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का संस्थापक सदस्य रहा हूं और पार्टी की मेरी मां की तरह है।
उन्होंने कहा कि मेरे बारे में जिस तरह की खबरें प्रचारित की जा रही हैं, वैसा कुछ नहीं है। हम सब कार्यकर्ता, विधायक, मंत्री और पदाधिकारी एक मुट्ठी की तरह हैं और आने वाला चुनाव हम सब मिलकर लड़ेंगे तथा ऐतिहासिक बहुमत से जीत हासिल करेंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |