Advertisement
भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश में हमने जो वादे किए हैं, वे लोगों के मन की बात है। भारत जोड़ो यात्रा में संवाद के आधार पर चुने गए हैं। 100 यूनिट बिजली माफ होगी और हर महीने 1500 रुपए महिलाओं को दिए जाएंगे। 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। वहीं, प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे। बीजेपी कनार्टक की तरह एमपी में मुद्दों से भटककर चुनाव लड़ने की कोशिश करेगी।
खेड़ा अभा कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के प्रचार प्रभारी पवन खेड़ा और अभा कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत मंगलवार को भोपाल आए। दोनों नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में जो मुद्दे थे, वही मुद्दे 18 साल बाद भी हैं, उनका स्वरूप विकराल हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लोगों से संवाद किया। उसमें जो मुद्दे निकलकर आए हैं, हम उन्हें पूरा करेंगे। बीजेपी को चुनौती है कि उन मुद्दों पर चुनाव लड़कर दिखाए, लेकिन बीजेपी मुद्दों पर चुनाव लड़ना नहीं चाहती। कर्नाटक में हमने मुद्दों पर चुनाव लड़ा। कर्नाटक की तरह ही एमपी में भी बीजेपी मुद्दों से भटककर चुनाव लड़ने की कोशिश करेगी। वह ऐसे मुद्दे लाएगी जिससे लोग लड़ जाएं। खेड़ा ने कहा कि बीजेपी के पास बताने को कुछ नहीं, लेकिन छिपाने के लिए बहुत कुछ है। कांग्रेस के प्रचार की तस्वीर धीरे-धीरे स्पष्ट हो जाएगी।
बेरोजगारी-महंगाई से जूझ रही जनता
कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जनता बेरोजगारी और महंगाई से बुरी तरह जूझ रही है। अभी तक मध्यप्रदेश में जो वादे हुए हैं, वे लोगों के मन की बात है। भारत जोड़ो यात्रा में संवाद के आधार पर विषयों का चुनाव किया गया है। ऐसा कोई वादा नहीं है, जिसे पूरा नहीं किया जा सके। हमने कर्नाटक, राजस्थान और अन्य राज्यों में ऐसा करके दिखाया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |