Advertisement
चुनाव होने में कुछ ही महीने रह गए इस वजह से सभी पार्टियां जनता तक पहुंच रही है.कांग्रेस पार्टी सम्यक यात्रा दतिया विधानसभा के आधा दर्जन से अधिक गांवों में पहुंची। इस दौरान प्रदेश महासचिव अशोक दांगी बगदा ने ग्रामीणों से चर्चा में कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं में नवक्रांति लाने के लिए जारी सम्यक अभियान के तहत यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बढ़ रही शिक्षित बेरोजगार युवाओं की समस्या है।इसके समाधान के लिए यात्रा का आयोजन किया गया है। साथ ही उनमें नवक्रांति के लिए भी संकल्पित किया जाएगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के वचन पत्र में जो वादे किए जा रहे हैं उनको भी आमजनो में जाकर बताया। उन्होंने बताया कि 100 यूनिट बिजली के बिल माफ करेंगे। 200 यूनिट बिजली के बिल हाफ व 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे।प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी से पूरा देश बेरोजगारों की इकाई के रुप में स्थापित हो चुका है। प्रदेश महासचिव बगदा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की तस्वीर सबके सामने हैं। शिक्षा-स्वास्थ्य, निवेश, रोजगार, कानून व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों से उन्होंने कहा कि किसान खाद-बीज और फसलों के उचित मूल्य के लिए भटक रहा है। हमारा नौजवान आज बेरोजगार है। हमारा छोटा व्यापारी आज परेशान है। प्रदेश की आर्थिक गतिविधि आज चौपट हो चुकी है।बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव अशोक दांगी वगदा के नेतृत्व में 30 दिन के सम्यक अभियान यात्रा आज गांव हमीरपुर, डगरई, लरायटा, फुलरा, चिरूला, करारी खुर्द, चौका डेरा पहुंची।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |