Advertisement
चुनाव करीब है.इसलिए कई विरोध प्रदर्शन मध्य प्रदेश में हो रहे हैं.लेकिन एक अनोखा विरोध प्रदर्शन हुआ.जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायक रातभर खटिया पर सोए.दरअसल भोपाल के कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में रेस्ट हाउस के पास रहने वाले लोगों की शिफ्टिंग न किए जाने से नाराज कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा रातभर खटिया पर सोए। सोमवार सुबह वे चाय-बिस्कुट खाकर धरने से उठे। उन्होंने कहा कि 50 साल से गरीबों के पास पट्टे थे, लेकिन उनकी झुग्गियां तोड़ दी गई। बावजूद उन्हें सही ढंग से शिफ्ट नहीं किया गया। धरने में रात में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए थे।पूर्व मंत्री शर्मा के साथ पार्षद प्रवीण सक्सेना, योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान, हिमांशु कंसाना समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे। पूर्व मंत्री शर्मा ने बताया कि कोलार सिक्सलेन के चलते तीन-चार महीने से तांडव चल रहा है। 70-80 झुग्गियां तोड़ दी गई। उनके पास 50 साल से पट्टे थे। सिक्सलेन को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन विधिवत रूप से गरीबों का विस्थापन किया जाना चाहिए था। मकान-दुकान सभी तोड़ दिए गए। जिनकी पक्के मकान की रजिस्ट्री थी, उनकी बाउंड्रीवॉल तोड़ दी गई। लोगों को नोटिस और उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए था। इस मामले में अफसरों को भी चेताया। बावजूद विस्थापन नहीं किया गया। इसलिए रात में ध्यानाकर्षण धरना दिया गया। मांग है कि तुरंत शिफ्टिंग हो और उचित मुआवजा दिया जाए।विधायक और कांग्रेसियों के साथ प्रभावित झुग्गी में रहने वाले लोग भी सोए। कोलार रेस्ट हाउस के पास ही यह धरना दिया गया। रात में पूर्व मुख्यमंत्री सिंह भी धरने पर पहुंचे और काफी देर तक बैठे रहै।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |