Advertisement
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को भले ही 4 से 5 महीने का समय बचा हो, लेकिन चुनाव को लेकर कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी में मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस से लेकर भाजपा में चुनाव को लेकर खासी सरगर्मियां देखी जा रही है। होशंगाबाद (नर्मदापुरम) विधानसभा चुनाव में 1989 से 32 साल से लगातार बीजेपी का कब्जा है। 2023 के चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने फिर देखने को मिलेगी।बीजेपी लिए सबसे सुरक्षित सीट यही मानी जा रही है। इस बार के चुनाव में बीजेपी का किला ध्वस्त करने के लिए कांग्रेस के जिताऊ कैंडिडेट को 2 से 3 महीने पहले टिकट देने की तैयारी में है। कांग्रेस इस बार पहले से उम्मीदवार को टिकट देकर अपनी जमीन तैयार करने में सफल हो पाएगी या नहीं यह तो दूर की बात है।वहीं बीजेपी के कई ऐसे नाम भी सामने आने लगे हैं जो चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि उन्हें टिकट मिलेगी या नहीं यह दूर की बात है, लेकिन पार्टी के हाईकमान से संकेत मिलने के बाद होशंगाबाद विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय देखे जा रहे है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |