Advertisement
बुरहानपुर। प्रदेश के पशुपालन मंत्री और बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा है कि यदि सब की राय होगी तो भारत हिंदू राष्ट्र भी बनेगा। उन्होंने यह बात गुरुवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए। मंत्री प्रेमसिंह पटेल जिला अंत्योदय समिति की बैठक में शामिल होने आए बुरहानपुर आए थे।
प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल से मीडियाकर्मियों ने ने पूछा था कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में हिंदू राष्ट्र की मांग उठाई है। क्या आप उनकी इस मांग का समर्थन करते हैं। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यदि सबकी सहमति और राय होगी, तो भारत हिंदू राष्ट्र भी बनेगा। प्रभारी मंत्री पटेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अच्छा काम कर रही है। इसलिए आने वाले चुनाव में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों का मध्यप्रदेश में कोई असर नहीं होगा।
बुरहानपुर में हो रहा अच्छा काम
प्रभारी मंत्री पटेल ने कहा कि बुरहानपुर जिले में भी सभी योजनाओं में अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी फर्जी आंकड़े पेश कर रहे हैं उन्हें दंड भुगतना होगा। ज्ञात हो कि 1 दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने कई जिलों के कलेक्टर पर फर्जी आंकड़े पेश करने पर नाराजगी जाहिर की थी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |