Video

Advertisement


मप्र में कांग्रेस की सरकार आने पर 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ
bhopal, Electricity bill , power in MP

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं और अपनी घोषणाओं का पिटारा खोल रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बड़ा एलान किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ की जाएगी और 200 यूनिट के लिए हाफ बिल होगा।

 

दरअसल आज गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने धार जिले के बदनावर पहुंचे। यहां उन्होंने आमसभा को संबोधित किया। कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर 100 यूनिट बिजली माफ की जाएगी और 200 यूनिट के लिए आधा बिल देना होगा। इस घोषणा के साथ ही कमलनाथ ने छोटे घरेलू उपभोक्ताओं को साधने का प्रयास किया है। नारी सम्मान योजना में महिलाओं को 1500 रूपये और 500 रुपये में गैस सिलेंडर के बाद इसे कमलनाथ का दूसरा मास्टर स्ट्रोक कहा जा सकता है।

 

शिवराज सरकार पर साधा निशाना

इस मौके पर उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि भाजपा राज में महंगाई आसमान पर पहंच चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वो सबसे कमजोर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जाएगी। कमलनाथ ने कहा कि आज मध्यप्रदेश का नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है और प्रदेश का अन्नदाता खाद बीज और फसलों के उचित मूल्य के लिए भटक रहा है। प्रदेश में चौपट राज चल रहा है चौपट रोजगार, चौपट भर्ती व्यवस्था,चौपट शिक्षा व्यवस्था चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट नर्सिंग कॉलेज, उद्योग चौपट हैं। प्रदेश में आज हर क्षेत्र में व्यवस्थाएं चौपट हैं। उन्होने कहा कि हमें गर्व है कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र कांग्रेस की सरकार ने बनाया था, लेकिन आज पीथमपुर की हालत देखकर बेहद दुख होता है। भाजपा सरकार ने गलत नीतियों से औद्योगिक क्षेत्रों का सत्यानाश किया हुआ है।

Kolar News 18 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.