Advertisement
मप्र के विधानसभा चुनाव में पांच महीने का वक्त बचा है। ऐसे में कम समय में ज्यादा लोगों तक अपनी बात आसानी से पहुंचाई जा सके इसके लिए सोशल मीडिया को बीजेपी हथियार के तौर पर इस्तेमाल करेगी। प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी आईटी और सोशल मीडिया विभाग की बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में बीजेपी सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हो रहे हैं।आज होने वाली बैठक में जिला स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। इस बैठक में आईटी और सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं को प्रजेंटेशन के जरिए यह बताया जाएगा कि किस तरह से राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं को सोशल मीडिया के जरिए पब्लिक तक पहुंचाना है।बीजेपी नेताओं का मानना है कि आज 90 फीसदी घरों तक मोबाइल की पहुंच हो गई है। हर घर के युवा सदस्य के पास कम से कम एक स्मार्ट फोन है। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए कंटेंट क्रिएशन कर लोगों तक पार्टी के मैसेज को भेजा जाए।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- आईटी सोशल मीडिया की बैठक में संभाग, जिला और विधानसभा स्तर के कार्यकर्ता आज की बैठक में मौजूद रहेंगे। आगामी 2023 के चुनाव की दृष्टि से हमारी रणनीतिक तैयारी को सोशल मीडिया और आईटी विभाग कैसे और प्रभावी भूमिका निभाएगा उसपर चर्चा होगी। कल प्रदेश कार्यसमिति की बड़ी बैठक आयोजित होगी। केन्द्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक एक बड़ा अभियान चलेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |