Video

Advertisement


पार्षद मनफूल को पद से हटाने कमिश्नर ने भेजा प्रस्ताव
manful shyam mina

नगर निगम कर्मचारी के साथ मारपीट और धमकी देने के मामले में भाजपा पार्षद मनफूल मीणा पर पद से हटाने की कार्रवाई हो सकती है। निगमायुक्त छवि भारद्वाज ने नगर निगम अधिनियम की धारा 17 के तहत वार्ड-83 की महिला पार्षद मनफूल मीणा को पद से हटाने का प्रस्ताव संभागायुक्त अजातशत्रु श्रीवास्तव को भेजा है। संभागायुक्त अब इस प्रस्ताव पर पार्षद को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कह सकते हैं।

जोन-18 के कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप चौकसे के साथ 24 जनवरी को जोन अध्यक्ष व पार्षद मनफूल मीणा और उनके पति व भाजपा कोलार मंडल अध्यक्ष श्यामसिंह मीणा ने बेरहमी से मारपीट की थी। इस घटना के बाद नगर निगम ने कोलार थाने में पार्षद और उनके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

निगम सूत्रों को मुताबिक पार्षद द्वारा निगम कर्मी से मारपीट के बाद निगम अधिकारियों की गोपनीय बैठक में यह बात सामने आई थी, कि कुछ पार्षदों के व्यवहार से निगम में अराजकता का माहौल पैदा हो रहा है, बार-बार कर्मचारियों के साथ अभद्रता से निगम कर्मचारियों का मनोबल टूटा हुआ है। निगमकर्मी जनप्रतिनिधियों से भयभीत हैं। यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो दोबारा भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। इसलिए यदि निगम में चुनिंदा पार्षदों द्वारा की जाने वाली गुुंडागर्दी को खत्म करना है तो इस मामले में पद से हटाने की कार्रवाई करनी ही होगी। इसी के बाद निगमायुक्त ने पार्षद मनफूल मीणा को पद से हटाने का प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजा है।

पार्षद मनफूल मीणा और उनके पति भाजपा नेता श्यामसिंह मीणा भाजपा पार्षदों के साथ मंगलवार को निगमायुक्त छवि भारद्वाज से मिलने पहुंचे। मनफूल मीणा के साथ पार्षद पवन बौराना, भूपेंद्र माली, संतोष कंषाना ने भी निगमायुक्त से उनके खिलाफ कराई गई एफआईआर वापस लेने की मांग की।

संभागायुक्त अजात शत्रु श्रीवास्तव ने कहा मैं दो दिन से राजगढ़ टूर पर था, आज ही लौटा हूं, इसलिए अभी प्रस्ताव को देख नहीं पाया हूं। अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं।

 

 

Kolar News 1 February 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.