Advertisement
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म "द केरल स्टोरी" देखने जाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी। मुख्यमंत्री और सभी मंत्री शाम 7.30 बजे भोपाल के लेक व्यू स्थित ड्राइव इन सिनेमा में यह फिल्म देखेंगे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कैबिनेट में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों की स्कॉलरशिप और मंदिरों के पुजारियों को लेकर भी अहम फैसला लिया गया। गृह मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में अब आठ लाख रुपये तक की सालाना आय वाले अनुसूचित जाति (एससी) परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। अभी तक यह छह लाख रुपये तक सालाना आय वाले परिवारों के बच्चों को दी जा रही थी।
उन्होंने बताया कि ऐसे सरकारी मंदिर, जिनके पास 10 एकड़ तक खेती की जमीन है, इससे होने वाली आय का उपयोग अब पुजारी खुद कर सकेंगे। बाकी जमीन को कलेक्टर को जानकारी देकर नीलाम भी कर सकेंगे। इसकी आय मंदिर के खाते में जमा होगी।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि पंचायतों में लैंड ट्रांसफर टैक्स नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भ्रम की स्थिति न रहे। जैसा विषय सामने आ रहा था कि भोपाल के आसपास की पंचायतों में जमीनों के हस्तांतरण पर कोई टैक्स लगाया जाएगा, इस भ्रम को दूर किया है। अगर कोई आदेश निकला भी है, तो उसे वापस लिया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |