Advertisement
आपने मांगा था कि शिवराज जी लाड़ली बहना को एक हजार रूपए महीने देना। आपकी चिंता आपके उस भाई ने की। आपको लगता था कि शिवराज जी भाइयों की चिंता करते हैं, भांजियों की चिंता करते हैं। किसानों की चिंता करते हैं, लेकिन बहनों की चिंता ही नहीं करते। बहनों को घर चलाना पड़ता है। चूल्हा, चक्की देखना पड़ती है। आपकी चिंता का काम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया। लाड़ली बहना योजना के तहत सभी के फॉर्म भरवा दिए।अगले महीने से एक हजार रूपए महीने मिलेंगे। आप चाहते हो कि हजार रूपए हर महीने मिलते रहे तो कमल के फूल का बटन दबाना है। कमल के फूल का बटन दबेगा तो 12 महीने हजार-हजार रूपए आते रहेंगे। लेकिन अगर आपने गड़बड़ कर दी तो फिर भूल जाना कि पैसा मिलेगा। अब फिर आप लोगों को कुछ लोग गुमराह करने आएंगे। इसका ध्यान रखना। यह बात सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रविवार दोपहर इच्छापुर में कही। वे आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण के दौरान लगे शिविर में बोल रहे थे।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का पट्टा वितरण कार्यक्रम भी हुआ। पट्टों का वितरण कर शिविर का अवलोकन किया। ग्रामीणजनों को संबोधित कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत शेष रही पात्र बहनों के डीबीटी, आधार लिंक का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। ताकि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके।सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने लोगों से कहा- सरकार करोड़ों का विकास कर रही है। इसका ध्यान रखने की जिम्मेदारी आमजन की भी है। सरकार की योजनाओं का हम किस तरह से लाभ ले सकते हैं। उसका लाभ भी लेना चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम हो रहे हैं। गरीबों को पक्का मकान दिया, पेंशन दे रहे, गैस के चूल्हे दिए हैं।शिविर में कलेक्टर भव्या मित्तल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अफसर, कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |