Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भेल दशहरा मैदान पर रविवार को जाट समाज के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में जाट समुदाय के लोग जुटे हैं। सम्मेलन में समाज के 30 से 40 हजार लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। इसमें कई राज्यों से जाट समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं। उन्होंने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, हरियाणा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला और पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा भी मौजूद रहे।
भोपाल युवा जाट सभा के पूर्व अध्यक्ष संतोष जाट ने बताया कि महाकुंभ में जाट समाज प्रदेश सरकार से भोपाल में सामाजिक भवन के लिए भूमि देने, जाट समाज के आराध्य देव बीर तेजाजी महाराज के नाम से बोर्ड का गठन करने, केंद्र में जाट समाज को पिछड़ा वर्ग का दर्जा दिलाए जाने, मप्र में समाज की पुरातत्विक धरोहरों को संरक्षित करने और रतलाम मेडिकल कालेज का नाम शहीद भगत सिंह किए जाने का मांग करेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |