Advertisement
सोशल मीडिया पर एक पार्षद ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में घोटाले का जिक्र करते हुए पोस्ट की। जिस पर एक व्यक्ति ने अश्लील कमेंट कर दिया। इस कृत्य से आहत सांसद प्रतिनिधि ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने पार्षद की पोस्ट पर कमेंट करने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। अश्लील लाफैने सहित आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।मामला खंडवा की मूंदी नगर परिषद का है। सांसद प्रतिनिधि चंद्रमोहन पिता नत्थूलाल राठौर की शिकायत पर रेहान पिता लियाकत अली पर केस दर्ज किया। मामले की विवेचना टीआई कृष्णदेव तिवारी कर रहे है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। दरअसल, मामला यह है कि, 11 मई को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर वार्ड नंबर 3 के पार्षद आशीष गौरख ने 2 मई को नगर परिषद मूंदी द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर पोस्ट डाली थी। पार्षद आशीष ने इस विवाह सम्मेलन में 2 लाख रूपए का घोटाला होने की बात कहीं। इसी पोस्ट पर आरोपी रेहान ने अश्लील कमेंट कर दिया।सांसद प्रतिनिधि चंद्रमोहन राठौर का तर्क है कि, वर्तमान परिषद में 15 सदस्य पार्षद है, जिनमें से 10 महिला पार्षद के रूप में निर्वाचित है। साथ ही परिषद अध्यक्ष यानी नगर की मुखिया स्वयं उनकी पत्नी ज्योतिबाला है। आरोपी ने संपूर्ण मर्यादा का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक से रूप से फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी की। ऐसे में परिषद की छवि धूमिल होती है। बता दें कि, नगर परिषद की अध्यक्ष ज्योतिबाला है। लेकिन उनके पति चंद्रमोहन राठौर ने सांसद प्रतिनिधि का दायित्व लेकर परिषद में कुर्सी संभाल ली है। पत्नी की जगह सारी मीटिंग और कामकाज वे खुद ही संभालते है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |