Advertisement
प्रदेश कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को लेकर खंडवा के निजी होटल में प्रेसवार्ता रखी गई। कार्यक्रम प्रभारी तथा भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी ने योजना के बारे में जानकारी दी। कहा कि, यह चुनावी घोषणा जरूर है, लेकिन कांग्रेस का वचन है। जो कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्राथमिकता से पूरी की जाएगी। पहला कदम नारी शक्ति को सशक्त और समृद्व करने वाली इस योजना को लागू करना होगा। 2018 में भी सरकार बनते ही हमने वचन पत्र के वादों को पूरा किया था।MLA सोलंकी ने कहा कि, प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ की मंशा है कि प्रदेश की नारी सशक्त और समृद्व हो। मंगलवार के दिन कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले के हनुमान मंदिर में आराधना करके इस योजना की शुरूआत की। ये योजना महिलाओं को सशक्त बनाएंगी, समृद्वि की ओर बढ़ाएंगी। उनकी इस योजना को हाईकमान ने भी मंजूरी दी है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन अनुरूप योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करेंगे। योजना के तहत प्रत्येक बालिग महिला से लेकर नौकरी-पेशे वाली सभी महिलाओं को लाभ दिया जाएगा। भाजपा सरकार की थोपी गई महंगाई को देखते हुए 500 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। साथ ही महिलाओं को 1500 रूपए महीने के दिए जाएंगे।सिविल लाइन स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान पहुंचे पार्षद इकबाल कुरैशी को बाहर कर दिया गया। संगठन पदाधिकारियों ने पुलिस बुलाकर पार्षद कुरैशी को बाहर किया। बता दें कि, पार्षद कुरैशी को बीते महीने पार्टी कार्यक्रम में हंगामा करने पर निष्कासित कर दिया गया था। उन्होंने जिला प्रभारी कैलाश कुंडल को लेकर विरोध किया था। बैठक से बाहर किए जाने पर कुरैशी ने कहा कि, मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं। इसी नाते संगठन के वरिष्ठ लोगों से मिलने आया था। लेकिन पुलिस बुलाकर बाहर कर दिया। मुझे एमआईएम और बीजेपी से भी ऑफर मिले, लेकिन मैंने ठुकरा दिए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |