Advertisement
भोपाल। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने पर मचा सियासी घमासान अभी थमा नहीं है। मप्र में इस मुद्दे पर अब भी सियासत जारी है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने यह कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया कि बजरंग दल वाले राम-राम करके पराया माल अपना कर लेते हैं। उनके इस बयान पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है।
उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाना तो दूर की बात है, इस विषय पर कोई सोच भी नहीं सकता है। कमलनाथ जी आप की शह पर आपके नेता बजरंग दल के खिलाफ़ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। गृहमंत्री ने कमलनाथ को चुनौती देते हुए कहा है कि उनमें हिम्मत है तो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगवाकर दिखाएं।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कमल नाथ जी, आपके नेता मध्य प्रदेश में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रहे हैं। हम तो आपको तब वीर मानेंगे, जब आप राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जहां कांग्रेस की सरकारें हैं में प्रतिबंध लगवा दो।
नरोत्तम ने कमल नाथ को चुनौती देते हुए कहा कि यह मध्य प्रदेश है। भूरिया जी को बताएं कि यहां प्रतिबंध लगाना तो बहुत दूर की बात है, कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता है। उन्होंने कमल नाथ को 'झूठ नाथ' की संज्ञा दी और कहा कि आप अपने नेताओं से लगातार झूठ बुलवा रहे हैं। यह सब आपकी शह पर बोला जा रहा है। मध्य प्रदेश में ऐसा बिल्कुन नहीं होगा। यहां आपकी सरकार आनी तो है नहीं, इसलिए आप और कितना झूठ बोलेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |