Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार सुशासन के बड़े -बड़े दावे करती है लेकिन सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। अस्पतालों में ना तो डॉक्टर्स हैं और ना ही दवाइयां। आलम ये है कि मुरैना में एक महिला की अस्पताल के बाहर ही परिवारवालों को डिलीवरी करानी पड़ी, ये बेहद ही शर्मनाक है और सरकार के दावों पर करारा तमाचा है।
रानी अग्रवाल ने रविवार को अपने बयान में कहा कि केवल स्वास्थ्य सुविधाएं ही बदहाल नहीं हैं, बच्चों के पोषण आहार पर भी डाका डाला जा रहा है। प्रदेश में 35 लाख से ज्यादा बच्चों को पौष्टिक भोजन नहीं मिल रहा है जबकि 25 हजार आंगनवाड़ी केंद्र तो खुलते ही नहीं हैं।
उन्होंने कहा है कि कुपोषण के मामले मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं लेकिन उसके बाद भी सरकार कुपोषण मिटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सरकार की पोषण आहार देने की योजना दम तोड़ रही है। यही बड़ी वजह है कि प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं और जिनकी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |