Advertisement
संजय पाठक को मध्यप्रदेश सरकार बचाना चाहती है लेकिन केंद्रीय नेतृत्व इस मसले पर संजाय पाठक के खिलाफ है। कालेधन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़े तेवरों को देखते हुए मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल से संजय पाठक की विदाई तय है। पार्टी की गोपनीय जांच में उनकी प्रथमदृष्टया संलिप्तता पाई गई है। वहीं हवालाकांड में शामिल बाकी लोगों पर भी कार्रवाई होगी, लेकिन इसका फैसला जांच के बाद होगा। हालांकि इसकी टाइमिंग क्या होगी, इस पर अभी तक कोई भी संकेत सामने नहीं आए है।
पीएमओ से लेकर पार्टी कार्यालय सभी जगहों पर हलचल देखी गई। पार्टी के उच्चपदस्थ सूत्रों की मानें तो इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।लेकिन जो भी होगा, वह कानूनी तरीके से होगा। इसके लिए ईडी को आगे किया गया है। जो जल्द ही इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। जिसके आधार पर ही कार्रवाईयां तय होगी।
पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी इस मामले को कतई राजनीतिक रंग नहीं देना चाहती है। यही वजह है कि जांच में जो भी नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। माना जा रहा है कि यह मामला जिस तरीके से गर्माया हुआ है, ऐसे में पार्टी जल्द ही मामले में प्रथमदृष्टया आरोपी मंत्री संजय पाठक की विदाई कर देगी। साथ ही जांच रिपोर्ट के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। बता दें कि कटनी के हवालाकांड की जांच कर रहे एसपी गौरव तिवारी को वहां से हटाए जाने के बाद यह पूरा मामला चर्चा में आया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |