Advertisement
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार दोपहर समर्थकों के साथ फिल्म द केरला स्टोरी देखने पहुंचे। वे इस फिल्म की पहले ही तारीफ कर चुके हैंं। विजयवर्गीय दोपहर 1 बजे एबी रोड स्थित मल्हार मेगा मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने पहुंचे। उनके साथ इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला, इंदौर-3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय और समर्थक व रहवासी भी मूवी देखने पहुंचे।दरअसल फिल्म के लिए विजयवर्गीय ने मल्हार मेगा मॉल का मल्टीप्लेक्स का डेढ़ बजे का पूरा शो बुक कर रखा था। दोपहर 12.30 बजे ही विधायक आकाश विजयवर्गीय अपनी विधानसभा के लोगों व समर्थकों के साथ पहुंच गए थे। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थी। फिर कुछ देर बाद विधायक रमेश मेंदोला, एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा (मामा), पूर्व पार्षद चंदू शिंदे सहित अन्य समर्थक पहुंचे। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय दोपहर डेढ़ बजे पहुंचे।उन्होंने मीडिया से कहा कि एक ऐसा आतंकवाद जो बम-गोलियों की आवाज से सुनाई देता है और एक ऐसा आतंक जो लव जिहाद के माध्यम से सारी दुनिया को आतंकित करता है। लव जिहाद समाज और देश दोनों के लिए घातक हैं। इसके जरिए लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है। इस फिल्म को महिलाओं को ज्यादा देखना चाहिए। यह फिल्म समाज में जागृति फैलाने वाली है।उन्होंने कहा कि सबको मालूम है कि केरल में जनसंख्या का अनुपात बिगड़ा हुआ है। डेमोग्राफी दिखती है कि वहां धर्मांतरण हुआ है। केरल और बंगाल की डेमोग्राफी में जबर्दस्त परिवर्तन आया है। शशि थरूर सोते रहे और एक जागरूक जनप्रतिनिधि की भूमिका नहीं निभाई। मैं समझता हूं कि दोष उनका है। सच्चाई जो है वह इस फिल्म में दिखाई गई है। विजयवर्गीय ने कहा कि समाज में जागृति के लिए बच्चे व पेरेंट्स यह फिल्म जरूर देखें।विजयवर्गीय ने बताया कि यह फिल्म केरल की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। सही कहानियों की फिल्म बनना पहली बार चालू हुई है। पहले कुछ इस प्रकार की बनती थी, जिससे समाज में गलत संदेश जाता था। अब सत्य कथा पर आधारित फिल्म बन रही है। द केरला स्टोरी आई है, उनके पास तथ्य हैं। फिल्म बनाने वालों के साहस की प्रशंसा करनी चाहिए। सत्य को छिपाया नहीं जा सकता, चाहे कितनी भी निंदा करें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी तुष्टिकरण की नीति के कारण ही एक अल्पसंख्यक पार्टी बन गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |