Advertisement
मप्र के राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल रविवार को इंदौर आएंगे। राज्यपाल सांवेर रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट के इंदौर कैंपस में सुबह 11.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।इस अवसर पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन, एलबीएसआईटीएम ग्रुप के चेयरमेन पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री और लाल बहादुर शास्त्री सेवा निकेतन के अध्यक्ष सुनील शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।एलबीएसआईटीएम ग्रुप के सलाहकार आदर्श शास्त्री ने बताया कि ग्रुप के दिल्ली, बरेली, प्रयागराज के मांडा और इंदौर में कैंपस हैं। बाकी सभी जगहों पर पूर्व प्रधानमंत्री जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम पिछले वर्षों में आयोजित किए जा चुके हैं। दिल्ली कैंपस में 2011 में आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम प्रतिभा पाटिल ने प्रतिमा का अनावरण किया था। ग्रुप के चेयरमैन अनिल शास्त्री लंबे समय से इंदौर कैंपस में भी शास्त्री जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रयासरत थे। आज उनका यह प्रयास यथार्थ के धरातल पर साकार हो रहा है।आदर्श शास्त्री ने बताया कि वर्ष 2014 में ग्रुप के इंदौर कैंपस की शुरुआत हुई थी। यहां मैनेजमेंट कोर्स के साथ ही इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) और यूजी कोर्स संचालित किए जाते हैं। कोरोना क्राइसिस के पहले तक महू स्थित सैन्य छावनी के अधिकारी भी यहां एमबीए और पीजीडीएम कोर्स करने के लिए आते रहे हैं। इन अधिकारियों के लिए संस्थान द्वारा विशेष रूप से महू में ही गेस्ट लेक्चर की व्यवस्था भी की गई थी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |