Advertisement
दिल्ली के जंतर-मंतर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह सरण के खिलाफ पहलवान प्रदर्शन कर रहे है।इंदौर में सुबह कांग्रेस नेताओं ने दो पुतले फूंके। अलग-अलग जगह प्रदर्शन किया, नारे लगाए और पुतलों में आग लगाई। कांग्रेस नेताओं ने जिन दो पुतलों को फूंका इसमें एक बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह का पुतला था, जबकि दूसरा पुतला पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का।कांग्रेस नेताओं ने सबसे पहले भारत की महिला रेसलर खिलाड़ियों के यौन शोषण मामले में डब्लूएफआई अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह सरण का पुतला फूंका गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं करने के विरोध में ये किया गया। नेताओं ने कहा भारत का मान सम्मान, गौरव बढ़ाने वाली रेसलर्स को यौन शोषण करने वाले बीजेपी सांसद पर एफआईआर के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा। वहां से आदेश के बाद भी दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी के बजाए महिला पहलवानों से बदसलूकी कर रही है। केंद्र सरकार बेटियों पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साधे है। इंदौर शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जोशी ने कहा कांग्रेस पार्टी इन महिला पहलवानों के सम्मान में खड़ी है, निरंतर आंदोलन करती रहेगी।इधर, कांग्रेस के इन्हीं नेताओं ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का भी पुतला फूंका और भारत में आने का विरोध किया। नेताओं ने कहा पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के एससीओ मीटिंग के लिए भारत आने से देशवासियों के मन में पीड़ा है। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |