Advertisement
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। दीपक के कांग्रेस में जाने की खबरों से बीजेपी परेशान है। एमपी बीजेपी के अध्यक्ष से लेकर केंद्रीय मंत्री तक दीपक को मनाने में जुटे हैं, लेकिन वे मानते नहीं दिख रहे हैं। मौजूदा हालात में बीजेपी के कई नेता पार्टी में उपेक्षा के शिकार हैं। पार्टी में अलग-थलग पड़ चुके पुराने नेताओं पर कांग्रेस डोरे डाल रही है।विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अब अनूप मिश्रा को कांग्रेस जॉइन करने का न्योता दिया है। अनूप बीजेपी के संस्थापक और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे हैं। वे मप्र सरकार में मंत्री रहे हैं। अनूप मिश्रा पूर्व सांसद भी हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा- अनूप मिश्रा मेरे मित्र हैं। मैं चाहूंगा कि वो कांग्रेस में आएं। मैं उनका स्वागत करूंगा। बीजेपी में आपराधिक तत्वों का जमावड़ा है। भ्रष्टाचार, लूट मची हुई है। ईमानदार, भले आदमियों की बड़ी दुर्दशा हो रही है, इसलिए बेचारे उपेक्षित होकर घर बैठे हैंभाजपा अवसरवादी पार्टी है। लोगों से काम लेती है। जिन लोगों ने पार्टी के लिए खून, पसीना बहाया है, उन अच्छे लोगों की उपेक्षा हो रही है। आज लूट, खसोट की सरकार बन गई है। दीपक जोशी, भंवर सिंह शेखावत, सत्तन जी यदि कांग्रेस में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उनको उनकी स्थिति के अनुसार पद प्रतिष्ठा देकर सम्मानित किया जाएगा।तीन साल पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायकों के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद फिर मप्र में भाजपा सत्ता में आ गई। सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद अब तक 29 विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। जिन सीटों पर दूसरे दलों से आए नेता विधायक बन गए हैं, वहां बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता उपेक्षित हैं। दलबदल वाली इन सीटों पर चुनावी साल में टिकट मिलने की उम्मीद खत्म होने के बाद भाजपा के पुराने नेता अपने लिए नया राजनीतिक ठिकाना खोज रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |