Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए डॉक्टरों के काम बंद करने के कारण मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थी चरमरा गईं है। डॉक्टरों की हड़ताल पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार को घेरते हुए उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। इससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इस पूरे मामले में सरकार ने गंभीरता से डॉक्टरों की बात नहीं सुनी और कल शासन के शीर्ष स्तर से सिर्फ भटकाने वाले बयान सामने आते रहे। उन्होंने कहा कि आज भी सुबह से मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ मंत्री अन्य बातों से लोगों का ध्यान भटकाने में लगे हुए हैं, लेकिन चिकित्सकों की मांगों पर गंभीरता से विचार करने, उन पर न्यायोचित कार्यवाही करने और जनता को इस परेशानी से बचाने के लिए कोई ठोस कार्यवाही करते नजर नहीं आ रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि जनता का ध्यान भटकाने और डॉक्टरों से वादाखिलाफी करने के बजाए वे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान दें और डॉक्टरों की मांगों पर तत्काल विचार करें।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |