Advertisement
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब छह महीने का वक्त बचा है। भाजपा और कांग्रेस में टिकट को लेकर हलचल तेज हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार को 22 विधायकों से वन टू वन चर्चा की। सीएम ने विधायकों को पूरे कार्यकाल की परफॉर्मेंस रिपोर्ट और सर्वे में सामने आई स्थिति को बता दिया। विधायकों को साफ लहजे में कहा कि पब्लिक और कार्यकर्ताओं से फीडबैक में जो स्थिति सामने आई है, इस पर आगे जो भी फैसला लिया जाए, उसके लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे।सीएम शिवराज ने विधायकों को पांच-पांच मिनट में उनकी परफॉर्मेंस रिपोर्ट दी। हालांकि कुछ विधायकों से लंबी चर्चा भी की। बैठक के बाद विधायकों ने अनौपचारिक रूप से ये बात स्वीकारी कि उनकी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर उन्हें अपने क्षेत्र में स्थिति ठीक करने को कहा गया है। सीएम ने हर विधायक से क्षेत्र में विकास कार्यों में दी गई राशि और बडे़ प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी ली। विधानसभा क्षेत्र की बड़ी परियोजनाओं, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी पूछा। विधायकों से पूछा कि आपके क्षेत्र में कौन सा अधिकारी - कर्मचारी ठीक काम नहीं कर रहा है।बैठक के बाद हटा विधायक पुरुषोत्तम लाल तंतुवाय ने बताया कि बैठक में हमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मार्गदर्शन मिला। उन्होंने बताया कि किस तरह से जनता के बीच में आगे और काम करना है। दोबारा सीट जिताकर भाजपा की सरकार बनाना है। सर्वे को लेकर हुई चर्चा पर विधायक तंतुवाय ने कहा- जमीनी स्थिति ठीक है, उसमें (सर्वे) जो कुछ भी कमियां हैं, क्षेत्र में मेहनत कर, जनता से संपर्क कर पूरा करना है। सरकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताना है।शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह ने कहा कि चुनावी साल में कई तरह के सर्वे होते हैं। सर्वे में विधायकों की सारी रिपोर्ट्स तैयार होती हैं। उसी संबंध में सीएम साहब ने हमें बुलाया था। जो भी विधायकों की कमियां हैं और विधायक जो अच्छा कर रहे हैं, वो सारी स्थितियां हमारे सामने रखी हैं ताकि कमियों में सुधार हो सकें। सब विधायकों से वन टू वन मीटिंग हुई है। विधायकों को मुख्यमंत्री जी भरपूर समय दे रहे हैं। किसी से पांच मिनट में बात पूरी हो जाती है, किसी को दस मिनट, तो किसी से आधे घंटे तक चर्चा हो रही है। अगर किसी की समस्या बड़ी है तो उसे ज्यादा समय दे रहे हैं। वो हमारे बॉस हैं तो हमारी जो कमियां हैं वो भी बता रहे हैं। जहां हमें मुश्किलें आ रही हैं उन्हें भी दूर कर रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |