Advertisement
चुनावी साल को देखते हुए अधिकारी-कर्मचारियों का अपनी मांगों को मनवाने के लिए विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ संविदाकर्मी तो पहले से ही हड़ताल पर चल रहे हैं और अब नियमित कर्मचारी भी अपनी मांगें मनवाने के लिए मैदान में आ गए हैं। सोमवार को बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्यकर्मियों ने सामूहिक अवकाश पर रहकर मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।उप प्रांतीय अध्यक्ष विजय लक्ष्मी शिंदे, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष वंदना भालसे, जगदीश गुप्ता आदि ने बताया कि वेतन विसंगति, पदनाम सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत कर्मचारी अवकाश पर रहे। शासन स्तर पर मांगें नहीं मानी गई तो 8 मई से जिला व प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल करेंगे।मंगलवार को प्रमोशन की मांग पर सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में जिला अस्पताल सहित जिलेभर के सरकारी अस्पतालों के पदस्थ डॉक्टर दो घंटे के लिए समस्त चिकित्सकीय व प्रशासनिक कार्य बंद रखेंगे।डॉ. बीएस चौहान, कुंदन सिंह सिसौदिया ने बताया कि शासकीय-स्वशासी चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के तहत मंगलवार को मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के समस्त पदाधिकारी व सदस्य/ चिकित्सक दो घंटे के लिए सरकार की वादाखिलाफी के विरोध स्वरुप कार्य से विरत रहेंगे। यदि शासन-प्रशासन द्वारा 31 मार्च 2023 को पारित उच्च स्तरीय समिति (हाईपावर कमेटी) के निर्णय के अनुसार, यथोचित कार्रवाई नहीं करता है तो 3 मई से अस्पताल बंद रहेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |