Advertisement
इटारसी में सोमवार को मजदूर संघ समिति द्वारा बड़े मंदिर तुलसी चौक से विश्व मजदूर दिवस शहर के रैली निकाली गई। रैली में साथी हाथ बढ़ाना साथी रे गीत के साथ मजदूरों ने रैली निकाली। इस दौरान मजदूर यूनियन जिंदाबाद के नारे भी लगाए। तुलसी चौक स्थित मजदूर संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र चौरे और सचिव तुलसीराम कुशवाहा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।स्थानीय विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने पहुंचकर मजदूरों का स्वागत कर उन्हें बेहतर सेवा करने के लिए सम्मान पत्र दिए। मजदूरों ने मांग कि वह हर मौसम में शहर में खड़े रहते हैं। इससे उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है, मजदूरों की समस्या को देखते हुए विधायक ने ऑडिटोरियम पार्क के पास मजदूरों को बैठने के लिए शेड बनाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सभापति राकेश जाधव, भाजपा नेता भरत वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजू सिकंदर द्वारा किया गया। विश्व मजदूर दिवस पर शहर के जयस्तंभ चौक पर सुरेश करिया द्वारा मजदूरों को भोजन कराया गया। बड़ी संख्या में मजदूरों ने कार्यक्रम में पहुंचकर भोजन किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |