Video

Advertisement


जमीन के सूरज है हमारे बुजुर्ग
rameshwar sharma

 जो सूरज खुद जलकर इस पूरी दुनिया को रोशन रखता है उसी प्रकार हमारे बुजुर्गो ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर समाज की प्रगति में अपनी भागीदारी दी है,यह बुजुर्ग हमारे लिए जमीन पर सूरज की तरह है जिनसे हमें सार्वजानिक जीवन जीने की राह मिली एवं समाज के प्रति किस प्रकार समर्पित भाव से काम किया जाये इन्ही ने हमें इसकी शिक्षा भी दी , यह बात  हुजूर विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष  रामेश्वर शर्मा ने भाजपा फंदा मंडल द्वारा पंडित दीनदयाल दयाल जी उपाध्याय की जनशताब्दी के  अवसर पर आयोजित वृद्धजनों के सम्मान समारोह में कही। 

 कार्यक्रम में पधारे भारतीय जनता पार्टी के सेकड़ो वृद्ध जनों का मंच पर शाल एवं तिलक कर सम्मान किया गया।  इस अवसर पर फंदा भाजपा मंडल के सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की जिस समय गाडी , सडको एवं संसाधनों का अभाव था , उस समय भारतीय जनता पार्टी की नीव हमारे बुजुर्गो ने रखी , राष्ट्रव्यापी विचार धारा को जनसामन्य तक पहुचाने में अनेक ताकतों का इन्हें सामना करना पड़ा, अनेक चुनोतियो , विषम परिस्थितियों में इन्होने कभी भाजपा का झंडा झुकने नही दिया।  

श्री शर्मा ने कहा की आज इन्ही की तपस्या का प्रतिफल है की आज पंचायत से लेकर केंद्र तक भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा रहा है  ! श्री शर्मा ने कहा की जो युवा साथी राजनीती के माध्यम से समाज के लिए कुछ करना चाहते है उन्हें बुजुर्गो के अनुभव एवं आशीर्वाद का एक भी अवसर नहीं छोडना चाहिए , श्री शर्मा ने कहा की अनुभव को किसी बाज़ार से ख़रीदा नहीं जा सकता। 

वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सूरज सिंह मारण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए , सभी वृद्धजनों की ओर से विधायक रामेश्वर शर्मा एवं फंदा मंडल के समस्त कार्यकर्ताओ का सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया ! श्री मारण ने हुजूर विधानसभा में हो रहे चहुमुखी विकास की प्रसंशा की। 

 

Kolar News 18 January 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.