Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर कोरोना संक्रमित हो गए है। पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊर्जा मंत्री ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों कोरोना जांच करवाने की अपील की है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर लिखा जानकारी देते हुए लिखा कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहा था, जांच के उपरांत पता चला कोरोना पॉजिटिव हूँ। आप सभी से भी आग्रह करता हूँ जो भी मेरे संपर्क में आए हो अपनी जांच अवश्य कराए और स्वास्थ्य का ध्यान रखे। ऊर्जा मंत्री ने आम लोगों से क्षमा मांगते हुए कहा क्षमाप्रार्थी हूं कि-अस्वस्थ होने के कारण आपके बीच-आपकी सेवा में उपस्थित नही हो पा रहा हूं।
गौरतलब है कि कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से सामने आ रहे हैं।अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पाजिटिव हो गए थे। अब उनके समर्थक व प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |