Video

Advertisement


आम आदमी पार्टी ने मप्र सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप
bhopal, Aam Aadmi Party, accuses MP government

भोपाल। आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार दीमक की तरह लग गया है। प्रदेश में बिना लिए-दिए आम आदमी का कोई भी काम नहीं हो रहा है। उन्होंने प्रदेश में लगातार रंगेहाथों पकड़े जा रहे सरकारी अफसरों व कर्मचारियों और उन पर कार्रवाई न होने को लेकर प्रदेश सरकार की नीयत पर भी सवाल खड़े किए हैं।

 

रानी अग्रवाल शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद भी अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न होना सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े करता है। पिछले 1 साल में 200 से ज्यादा सरकारी अफसर रिश्वत लेते हुए पकड़े गए लेकिन अबतक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई,उलटा सरकार उन्हें बचाने में लगी हुई है।

 

उन्होंने कहा कि सुशासन का नारा देने वाली भाजपा सरकार का क्या यही सुशासन है। इंदौर में एक पटवारी के पास पांच करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति उजागर हुई है। इतना ही नहीं पटवारी के परिवारवालों का गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड बना होना ये साबित करता है कि प्रदेश में धांधली और भ्रष्टाचार किस कदर है। प्रदेश में जरूरतमंद लोग गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते रहते हैं लेकिन उनका कार्ड नहीं बन पाता है, जबकि पटवारी के घर के सभी लोग गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करते हैं।

रानी अग्रवाल ने कहा कि इंदौर के करप्शन के इस मामले ने प्रदेश के सिस्टम की पोल खोल दी। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चाहिए कि प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे के कार्ड का एक बार वेरिफिकेशन कराएं। जिससे सरकारी योजनाओं का फायदा केवल पात्र लोगों को ही मिले।

आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है। मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आई तो भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी उनकी जगह जेल में होगी। उन्होंने कहा कि एमपी सरकार बनने पर हम बीपीएल कार्ड धारकों का दोबारा परीक्षण कराएंगे, जिससे पात्र लोगों को ही सरकारी योजना का फायदा मिल सके।

Kolar News 28 April 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.