Advertisement
ग्वालियर के सेवा नगर इलाके में खुली नई शराब दुकान को लेकर कांग्रेसियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले के सामने सुंदरकांड पाठ किया। शाम को करीब 200 से ज्यादा कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री के बंगले के सामने सड़क पर बैठकर सुंदरकांड पाठ किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।कांग्रेसियों ने सुंदरकांड के साथ ही करीब 1 घंटे तक झीका मजीरे और ढोलक की थाप पर बजरंग बली के भजन भी गाए। बता दें कि अनोखा विरोध कांग्रेसियों ने ग्वालियर के सेवा नगर इलाके में स्थित नहीं शराब की दुकानों को लेकर किया है। विरोध कर रहे कांग्रेसियों का आरोप है कि सेवा नगर इलाके में खुली शराब की दुकान लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। इसी का विरोध करने के लिए उन्होंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले के सामने सुंदरकांड पाठ किया। कांग्रेसियों का कहना है कि सुंदरकांड पाठ के जरिए वह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पुराने दिन याद दिलाना चाहते हैं जब ऊर्जा मंत्री खुद शराब की दुकानों को लेकर विरोध में सुंदरकांड पाठ करते थे। लेकिन वह बीजेपी में शामिल होते ही सारी बात भूल गए हैं। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। आखरी में कांग्रेसी ने सुंदरकांड करने के बाद आखिर में बजरंगबली की आरती उतारकर अपना विरोध समाप्त किया।विरोध प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने बताया है कि जिस तरह से पूरे ग्वालियर शहर के हर इलाके में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं उससे वहां रहने वाले लोगों और बच्चों के बीच गलत प्रभाव पड़ रहा है, और हमने इसी का विरोध करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के बंगले के सामने सुंदरकांड का पाठ किया है साथी प्रदुमन सिंह को याद दिला चाहते हैं कि जब वह कांग्रेस में थे तो वह इसी तरह पुरानी शराब नीति को लेकर विरोध करते हुए सड़कों पर सुंदरकांड करते थे लेकिन अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं तो वह सब भूल गए हैं। यही बात याद दिलाने को लेकर हम सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |