Advertisement
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार को मंडला पहुंचे। यहां वे निवास विधानसभा के बबलिया (देवरी कलां) में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय पट्टों का वितरण, 224 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।इसके बाद जनप्रतिनिधियों, सीएम जनसेवा मित्र, पेसा मोबेलाईजर्स एवं जन अभियान परिषद के सदस्यों से संवाद किया। सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने मंडला जिले को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मंडला को बधाई, यहां बेटियां ज्यादा जन्म लेती है। साथ ही सीएम ने कहा कि 10 जून से लाडली बहना योजना के पैसे खाते में आने लग जाएंगे। इससे बहनों की आमदनी बढ़ेगी।एमपी में अहाते बंद होने पर सीएम शिवराज ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। इसलिए 1 अप्रैल से अहाते बन्द कर दिए है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि एमपी में कोई बेटी-बहन से दुराचार करेगा तो उसे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा। हर गांव में लाडली बहना सेना बना लो, जो हर बुराई के लिए काम करेगी। योजना को ढंग से सफल करना है, सबको मिल कर काम करना है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |