Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में ट्रेड लाइसेंस की फीस बढ़ाने को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ट्रेड लाइसेंस की फीस पांच सौ से 50 हजार करने का फैसला सरकार का तुगलकी फैसला है। ये फैसला कोरोना महामारी के बाद आर्थिक तौर पर सबल बनने की कोशिश में जुटे व्यापारियों की कमर तोड़ने वाला है।
रानी अग्रवाल ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि फैसले से ये साफ हो गया कि भाजपा सरकार व्यापारी विरोधी है और सरकार छोटे व्यापारियों के व्यापार को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को व्यापारियों को सहूलियत देनी चाहिए थी लेकिन टैक्स बढ़ाकर सरकार व्यापारियों को परेशान कर रही है। रानी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा केवल व्यापारियों का वोट लेना जानती है लेकिन उनके हितों में सरकार कोई फैसले नहीं लेती।उन्होंने कहा कि दिल्ली में 8 साल में हमने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है, जबकि हम दिल्ली में बिजली,पानी और स्वास्थ्य सुविधा मुफ्त दे रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने का गाना गाने वाली भाजपा सरकार हर रोज नए टैक्स लगा रही है।
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के व्यापारियों के साथ खड़ी है। व्यापारियों की लड़ाई आम आदमी पार्टी सड़क पर लड़ेगी और जबतक सरकार ये फैसला वापस नहीं लेती हम चुप नहीं बैठेंगे। रानी अग्रवाल ने कहा कि सरकार को अपना तुगलकी फैसला वापस लेना चाहिए। इस फैसले से छोटे व्यापारी वर्ग प्रभावित होंगे और उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |