Advertisement
खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने पंधाना थानाक्षेत्र के 80 वारंटियों की सूची जारी की है। एसपी ने अधीनस्थों को इन वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। इसमें सांसद प्रतिनिधि प्रदीप जगधने का नाम भी शामिल है। उनके खिलाफ स्थायी वारंट जारी हुआ था लेकिन वे कोर्ट में पेश नहीं हुए। जगधने की पत्नी नगर परिषद अध्यक्ष भी है। पत्नी का पूरा काम जगधने ही संभालते हैं। कहने के लिए ये फरार वारंटी हैं लेकिन ये कभी बीजेपी की बैठक में तो कभी परिषद में घूमते नजर आते हैं।एसपी शुक्ल की नजर शहर के बाद अब पंधाना तहसील के बदमाशों पर पड़ी है। एसपी ने थाना प्रभारी से क्षेत्र के स्थायी वारंटियों की सूची बनाने के निर्देश दिए थे। जब एसपी के पास सूची पहुंची तो उन वारंटियों में बीजेपी नेता प्रदीप जगधने का नाम भी शामिल था। जगधने को हाल ही में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपना प्रतिनिधि भी नियुक्त किया है। पाटिल यदि कार्यक्रम या किसी बैठक में नहीं जा पाते हैं तो ऐसे में उनकी जगह जगधने उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए जाएंगे। हुआ भी यही कि कई कार्यक्रमों में वे सांसद की जगह पहुंचे।जगधने के खिलाफ पुराने मामले हैं जिनको लेकर वारंट जारी हुआ था। लेकिन वे कोर्ट के आदेश के बावजूद हाजिर नहीं हो रहे थे। जिसके चलते उनके खिलाफ स्थायी वारंट निकला है। जगधने को गिरफ्तार करने के निर्देश है। उन पर दो हजार का इनाम भी रखा है। जगधने को गिरफ्तार करने में जो मदद करेगा उसे इनाम मिलेगा। इधर, जगधने नगर परिषद अध्यक्ष के साथ-साथ पंधाना में बतौर विधायक की जिम्मेदारी संभालते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |