Advertisement
एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने नर्मदापुरम की सिवनी बानापुरा कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी के हालातों का जायजा लिया और कहा सिवनी बानापुरा मंडी को मॉडल मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा।कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने शनिवार को नर्मदापुरम की सिवनी बानापुरा कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया और वहा हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मंत्री पटेल ने मंडी में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र मंडी प्रांगण में हो रहे कार्यों को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा में बन रही स्मार्ट मंडी की तर्ज पर सिवनी बानापुरा की कृषि उपज मंडी को मॉडल मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा। मंत्री पटेल ने मंडी में कार्य कर रहे मजदूरों से संवाद भी किया और उनकी समस्या का निराकरण करवाने का आश्वासन भी दिया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |