Advertisement
चुनाव आने वाले है.अब मप्र में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी के नेताओं को निगम, मंडल, बोर्डों में एडजस्टमेंट का सिलसिला जारी है। बीजेपी प्रवक्ता सनव्वर पटेल को मप्र वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। बोर्ड के दफ्तर में डॉ सनव्वर पटेल को निर्विरोध नया अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले डॉ सनव्वर पटेल मध्यप्रदेश हज कमेटी और मप्र बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अध्यक्ष बनने के बाद सनव्वर पटेल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की।एमपी में वक्फ बोर्ड की 7 सदस्यीय कमेटी में पूर्व सांसद नजमा हेपतुल्लाह, पूर्व मंत्री आरिफ अकील, बार काउंसिल मेंबर अहद उल्लाह उस्मानी, मुतावल्ली फैजान खान, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सनवर पटेल, बोहरा समुदाय से फातिमा चौधरी और शासकीय अधिकारी डॉ ईनाम उर रहमान को सदस्य बनाया गया है। गुरुवार को मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद के चुनाव की औपचारिकता पूरी हुई। चुनाव अधिकारी डॉ आईके मंसूरी और सीईओ सैयद शाकिर अली जाफरी की मौजूदगी में डॉ सनवर पटेल को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया।वक्फ बोर्ड के चुनाव के लिए मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा- मुस्लिम समुदाय की सबसे बड़ी संस्था की कमेटी का गठन करके बड़ा काम किया है। दिग्विजय सिंह खुद को अल्पसंख्यकों का ठेकेदार मानते हैं। उन्होंने इस चुनाव में एक श्रेणी मुत्तवल्ली की होती है। 38 वोटों में उन्होंने खुला धनबल का प्रयोग किया। लोगों को उठाने की कोशिश कर खुली गुंडागर्दी की। उनके प्रत्याशी को मात्र सात वोट मिले भाजपा के प्रत्याशी को 31 वोट मिले। आज जब चुनाव हुए तो दिग्विजय सिंह ने कई बार के विधायक आरिफ अकील से बहिष्कार करवाया। इतने वरिष्ठ विधायक हैं अगर एक साथ पांच-छह मत भाजपा के प्रत्याशी को मिल रहे हैं तो वो सहमति दे सकते थे। लेकिन जब उनके पास समर्थक प्रस्तावक नहीं मिले तो बहिष्कार करा दिया। ये मप्र की जनता कभी भूलेगी नहीं। अब चाहे मुत्तवल्ली का चुनाव हो या चेयरमैन का चुनाव हो मप्र के मुसलमानों ने बता दिया की हम दिग्विजय सिंह की बपौती नहीं हैं। अब राष्ट्रवादी मुसलमान भाजपा के साथ है।एमपी में वक्फ बोर्ड की 14954 संपत्तियां हैं और तकरीबन इतनी ही संपत्तियों को लेकर विवाद चल रहा है। इन संपत्तियों की कीमत करोड़ों रूपए बताई जाती है। मुस्लिम समुदाय में मप्र वक्फ बोर्ड को सबसे अहम संस्था माना जाता है। इस बार ये पद मालवा अंचल के खाते में गया है। डॉ सनव्वर मूल रूप से उज्जैन जिले के कलियादेह के निवासी हैं। चुनावी साल के नजरिए से पटेल के निर्वाचन को बीजेपी की आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। विगत 2018 से एमपी वक्फ बोर्ड में अध्यक्ष का पद रिक्त था और आईएएस अधिकारियों को यहां प्रशासक का प्रभार दिया गया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |