Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक दल को नेपानगर क्षेत्र के जंगल का भ्रमण करने पहुंचा, लेकिन नेपानगर रेस्ट हाउस में ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने दल से चर्चा कर ली, इसलिए दल जंगल में न जाते हुए बुरहानपुर पहुंचा और जिला, पुलिस प्रशासन के अफसरों से चर्चा की। यहां से बाहर निकलकर एसपी कार्यालय के सामने वन कटाई रोके जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की गई।विधायक दल में भीकनगांव की विधायक झूमा सोलंकी, प्रताप ग्रेवाल, बुरहानपुर जिले के प्रभारी कैलाश कुंडल, सह प्रभारी यशवंत सिलावट शामिल थे। कांतिलाल भूरिया, सचिन यादव और अर्चना जायसवाल भी आने वाले थे, लेकिन किसी कारण वह नहीं आए। दल ने नेपानगर में ग्रामीणों से चर्चा की और बुरहानपुर पहुंचकर अफसरों से कहा जो माफिया वनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं उन पर सख्ती से कार्रवाई होना चाहिए। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा-इतने बढ़े पैमाने पर किस तरह वन कटाई की गई। यह बिना राजनीतिक संरक्षण के संभव ही नहीं है। इसकी जांच होना चाहिए।पूरे मामले की रिपोर्ट कांग्रेस विधायक दल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपी जाएगी। कांग्रेस नेताओं ने नेपानगर रेस्ट हाउस में ग्रामीणों से उनके नाम, पते और मोबाइल नंबर के साथ ही जंगल की स्थिति, हमले आदि की जानकारी नोट की। इसके बाद वह बुरहानपुर पहुंचे जहां एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे से चर्चा की गई। यहां से दल वापस लौट गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |