Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने भाजपा नेता अम्बरीश शर्मा द्वारा नगर पालिका लहार के अधिकारी के साथ मारपीट किये जाने की घटना को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।
डॉ. सिंह ने पत्र बताया है कि बीते 18 अप्रैल को नगरपालिका लहार निवासी मोहन झा द्वारा सड़क पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही तहसीलदार लहार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी लहार की मौजूदगी अतिक्रमण हटाओ अमले द्वारा की जा रही थी, तभी भारतीय जनता पाटी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अम्बरीश शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा बंदूक लेकर अपने साथियों के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाने में बाधा डालकर विवाद करते हुए तहसीलदार लहार की गाड़ी को तोड़ दिया तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी लहार के साथ लाठियों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
उल्लेखनीय है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया व स्थानीय समाचार चौनलों पर भी वायरल हुआ है। जिसमें अम्बरीश शर्मा बंदूक लहराते हुए अपने साथियों सहित नगर पालिका अधिकारी के साथ मारपीट एवं धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के साथ मारपीट करने वालों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |