Advertisement
भोपाल। प्रदेश के भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। उन्होंने सोमवार रात को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि- डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने कहा-आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें।
केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से दिल्ली पहुंचे थे। वहां डाक्टरों ने उन्हें कोरोना की जांच करवाने की सलाह दी थी। जांच के बाद सोमवार शाम सिंधिया की कोविड जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। वहां सोमवार को 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद शहर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 28 हो गई है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |