Advertisement
विधायक जीतू पटवारी का निलंबन मैने विधानसभा से सही किया था। अगर गलत होता तो उनकी पार्टी उनका सपोर्ट करती। यह बात मुरैना अल्प प्रवास पर आए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पत्रकारों से चर्चा में कहा। वे शनिवार को प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं वित्त विकास निगम के अध्यक्ष रघुराज कंसाना के निवास पर बोल रहे थे।बता दें, कि एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने केवल कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी का ही विधानसभा से निलंबन किया है, तथा अन्य किसी का नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जीतू पटवारी अपनी जगह सही होते तो उनके पक्ष में उनकी पार्टी आ जाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों में यह पहली बार हुआ है कि विधानसभा में हमने 18 घंटे तक बहस कराई है, और यह बहस भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हुई थी।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम विधान सभा को शांति का टापू नहीं बनने देना चाहते हैं और न ही बाजार कि जो चाहे कुछ भी बोले। विधान सभा की अपनी एक मर्यादा है तथा परंपराएं हैं जिनका पालन कराना हमारा कर्तव्य है।जब विधानसभा अध्यक्ष से यह पूछा गया कि भाजपा के विधायक व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संविधान की प्रति भी विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता की तरफ फैंकी थी तो क्या वह उचित था। इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा व सज्जन सिंह वर्मा दोनों द्वारा संविधान की प्रति को फाड़ा लिहाजा दोनों के मामले को हमने विशेष अधिकार समिति को सौंप दिया है, समिति उस पर विचार करेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |