Advertisement
भोपाल। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, नेताओं ने विभिन्न समाजों को रिझाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को यादव समाज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों में यादव समाज को भी प्रतिनिधित्व देगी।
यादव समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन शनिवार को श्यामला हिल्स स्थित मानव भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करे हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में सभी को टिकट नहीं मिल सकता, लेकिन मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से यादव समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो आप सभी को हिस्सेदारी मिलेगी। कमलनाथ ने कहा कि हमारी संस्कृति को तोड़ने का काम किया जा रहा है। इसे बनाकर रखने की जिम्मेदारी हमारी है। बीजेपी आरक्षण के खिलाफ रही है। मैंने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। बीजेपी ने धोखा दिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |