Advertisement
बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पूरा देश माना रहा है।देशवासी बाबासाहेब के योगदानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां कैसे पीछे रह सकती है।आपको बता दें सभी पार्टियों के बड़े-बड़े दिग्गज बाबासाहेब की जन्मस्थली उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी इंदौर के महू पहुंचे। इन नेताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद शहर के आजाद मैदान पर भीम आर्मी ने एक रैली की। जिसे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने संबोधित किया।चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रशासन के लोग हमारे कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रहे हैं। मैं प्रशासन से कहना चाहता हूं मोहरे मत बनो। जिस दिन सत्ता बदलेगी ये रक्षा नहीं करेंगे। मैं पुरानी पेंशन को लागू कराने के लिए मध्यप्रदेश में आंदोलन करने की तैयारी कर रहा हूं। जो अच्छे कर्मचारी हैं, उनको कहता हूं कि संविधान के अनुसार काम करेंगे। सरकार के इशारे पर काम करने वाले दूसरे प्रदेश में अपने लिए जगह ढूंढ लें। जिन्होंने न्याय नहीं किया उसे जेल भेजने का काम हम प्रदेश में करेंगे।कानपुर में एक मिठाई की दुकान है, उन्होंने लिखा है ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं, भाजपा भी ऐसे ही है। इनके यहां कई कई मुख्यमंत्री दावेदार है। इनका मुख्यमंत्री नहीं बनेगा, ये दावे से कहता हूं। जनता इनका हिसाब करेगी। हर गरीब को पक्का मकान मिलना चाहिए। आप मुझे डाटा देने में देरी कर रहे हैं। जितना जल्दी डाटा दोगे सरकार की नींव हिलाने का काम करेंगे। पक्के मकान बनाने का काम करेंगे।चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आजादी के बाद इन सरकारों ने सिर ढकने के लिए पक्के मकान भी नहीं दिए। जानवर के लिए भी हम इंतजाम करते हैं। हमारे घर में पानी नहीं आता है, ये एसी में सोते हैं। कब तक इनके भरोसे रहोगे, कब तक अधिकारों को छिनते देखोगे। सामना करने के लिए आपको ट्रेंड होना पड़ेगा। जिस प्रकार आकाश गुर्जर का फर्जी एनकाउंटर हुआ, उसे बस से उतार कर गोली मारने का काम किया। ऐसे अन्याय का सामना हमें रोज करना पड़ेगा।इनके पास पैसा है, पावर है, उनके पास मीडिया है, मेरे पास आपके सिवा कुछ नहीं है। जब तक हम बड़ी संख्या में बूथ पर अपने भाइयों को तैयार नहीं करेंगे, बूथ नहीं जीतेंगे, तब तक हमारे साथी विधानसभा नहीं जाएंगे। जब तक ये विधानसभा नहीं जाएंगे, तब तक आपकी आवाज नहीं उठा पाएंगे।चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि भारत को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा हो गए। हम लोग उम्मीद कर रहे हैं कि कोई हमारी लड़ाई को लड़े। कोई हमारी समस्याओं को अपनी समस्या समझे। हमारे दुख को अपना दुख समझे। जितने भी राजनीतिक दल हैं उन पर भरोसा किया कि ये हमारी गुलामी की बेड़ियों को काटेंगे। इन्होंने हमें राष्ट्रपति, मंत्री, गवर्नर बनाया, लेकिन उनको इतनी ताकत नहीं दी कि समाज के हित में एक कानून बनवा सकें। बाबा साहब को ये शंका थी कि सत्ता में बैठकर ये लोग हमारे लोगों को अधिकारों से वंचित रखेंगे, क्योंकि इनका चरित्र ही ऐसा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |