Advertisement
मोदी को 2024 के रण में भेदने के लिए विपक्षी दल एकजुट होने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात की थी। विपक्षी दलों के नेताओं की हो रही इन बैठकों को लेकर जब मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने इन नेताओं की तुलना जानवरों से कर डाली।नरोत्तम ने आगे कहा- विज्ञान का एक सिद्धांत है कि जब कोई एक फ्यूज सर्किट होता है तो वह दूसरे सर्किट को भी फ्यूज कर देता है। और इसलिए यह फूंके हुए बल्बों की जो झालरें हैं। यह रोशनी नहीं दे पाएंगे। यह देश समझता है। यह चुनाव के समय इकट्ठे हो जाते हैं और झूठे-सच्चे वादे करते हैं। फिर चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं।भाजपा के 7 नेताओं के मुख्यमंत्री बनने के लिए सूट सिलवाकर रखने वाले दिग्विजय सिंह के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने पूरी कांग्रेस उधेड़कर फेंक दी और हमारे सूटों की सिलाई पर ध्यान दे रहे हैं। कांग्रेस में दिग्विजय सिंह जैमर का काम कर रहे हैं। जो बचा खुचा नेटवर्क है उसको ध्वस्त करके मानेंगे। पिछले चार-पांच दिन से कमलनाथ जी, कमलनाथ जी कह रहे हैं। कमलनाथ जी को समझ जाना चाहिए कि उनके लिए खतरे की घंटी प्रारंभ हो गई है।गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा- जिसके पास जो होता है वो उसी का वितरण करता है। वर्तमान हालातों में नरोत्तम जी घबराए हुए हैं। कांग्रेस के निशाने पर हैं। उस पीड़ा की अभिव्यक्ति वे ऐसे मुख शुद्धि अभियान के तहत कर देते हैं। विपक्ष की जो तुलना उन्होंने की है। मैं उनकी बौद्धिक क्षमताओं और विद्वता को प्रणाम करता हूं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |