Advertisement
चुनावी वर्ष में चुनावी बिसात बिछाने की शुरू हो चुकी तैयारियों के बीच सतना पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रामपुर बाघेलान में तराजू पर बैठाए गए। उन्हें विंध्य की प्रसिद्ध मिठाई से तौला गया।चुनावी तैयारियों के बीच संगठनात्मक लिहाज से टेम्प्रेचर नापने मंगलवार को सतना पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को सतना में जिला पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर रीवा रवाना हो गए। सतना से रीवा के रास्ते मे उनका काफिला रामपुर विधायक विक्रम सिंह विक्की के घर पर ठहरा। यहां उन्होंने विधायक विक्रम सिंह के अलावा उनके पिता पूर्व मंत्री हर्ष नारायण सिंह से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना। रामपुर पहुंचने पर विजयवर्गीय का कार्यकर्ताओ ने शानदार स्वागत किया। उन्हें तराजू पर बैठाया गया और फिर कार्यकर्ताओ ने उन्हें विंध्य क्षेत्र में प्रसिद्ध रामपुर की खुरचन से तौला। विजयवर्गीय के बाजू के पलड़े में खालिस दूध से बनी 72 किलो 500 ग्राम खुरचन चढ़ाई गई।कैलाश विजयवर्गीय ने रीवा रवाना होने से पहले सतना सर्किट हाउस में भाजपा के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया और पार्टी की गतिविधियों की जानकारी लेकर चुनावी लिहाज से सक्रियता बढ़ाने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने संगठनात्मक मसलों के बारे में भी बात की और पार्टी के पुराने नेताओ के बारे में जानकारी ली।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |