Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल को देखते हुए किसानों पर सियासी घमासान जारी है। पिछले दिनों मप्र में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के सर्वे और मुआवजे को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर सर्वे का कार्य पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही कमलनाथ ने सरकार के उदासीन रवैए पर हमला बोलते हुए जनता के पैसे से इवेंट करने के बजाय किसानों का दर्द दूर करने की सलाह भी दी है।
कमल नाथ ने ट्वीट के माध्यम से किसानों को मुआवजा मिलने में हो रही देरी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि को एक पखवाड़े से अधिक का समय हो चुका है और कुछ क्षेत्रों में अभी हाल ही में ओलावृष्टि हुई है। लेकिन किसानों को उचित मुआवजा देना तो दूर अब तक फसल को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कार्य भी नहीं किया गया है।
कमलनाथ ने निवेदनक करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करता हूं कि पूरे प्रदेश में जनता के पैसे से पार्टी की इवेंट करने के बजाए वे पीड़ित किसानों का दर्द समझें। हम सबने देखा कि किस तरह ओलावृष्टि से बहुत सी जगहों पर खेत बर्फ के मैदान जैसे दिखाई दे रहे थे। जो नुकसान सबको साफ दिखाई दे रहा है, उसका मुआवजा देने के लिए सर्वेक्षण और लालफीताशाही का बहाना बनाना पूरी तरह से किसान विरोधी और किसानों का उत्पीड़न करने वाली बात है। मुख्यमंत्री जी अविलंब पीड़ित किसानों को मुआवजा प्रदान करें।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |