Advertisement
कहते है मानव सेवा ही माधव सेवा होती है। और इसकी मिशाल पेश की केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने। जिन्होंने घायल बाइक सवार को अपने फॉलो वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। बता दें कि मंत्री महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में शामिल होने हटा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार आपस में टकरा गए। जिसके बाद वहां से निकल रहे केंद्रीय मंत्री ने अपना काफिला रुकवाया और घायल का हालचाल जाना।वहीं, घायल को अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस बुलाने की बात कही लेकिन एंबुलेंस को आने में देरी हो रही थी। जिसके कारण उन्होंने तत्काल ही अपने फॉलो वाहन से घायल बुजुर्ग को अस्पताल भिजवा दिया। हादसे के बाद यहां लोगों का जमावड़ा लग गया क्योंकि मंत्री के काफिले में ही कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी चल रहे थे। घायल को अस्पताल ले जाने के बाद मंत्री कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |