Advertisement
मध्यप्रदेश के छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। विधायक के खिलाफ नोएडा के बिजनेसमैन आकाश शर्मा ने नोएडा में FIR करवाई है। बिजनेसमैन का आरोप है कि विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन भइया ने सस्ते में बिल्डिंग मटेरियल देने का वादा किया था। 50 लाख रुपए लेने के बाद भी मटेरियल सप्लाई नहीं किया।उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले आकाश शर्मा आकाश इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी के संचालक हैं। 2012 से वह बिल्डिंग मटेरियल का सामान व सड़क के निर्माण में लगने वाली सामग्री पहुंचाने का काम करते हैं। आकाश शर्मा रविवार को ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पहुंचे। यहां बताया कि मध्यप्रदेश में खजुराहो मिनरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक चतुर्वेदी हैं। वह खजुराहो से कांग्रेस विधायक भी हैं।आकाश ने बताया कि 19 फरवरी 2019 को पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिडेट से टूटे पत्थर की सप्लाई करने का ऑर्डर मिला। इसका इस्तेमाल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में होना था। इसके चलते उनकी मुलाकात आलोक चतुर्वेदी से हुई। आलोक चतुर्वेदी ने सस्ते दाम पर मटेरियल दिलाने की बात कही। सौदा पक्का हो गया। 15 जून 2019 साल 2019 में खजुराहो मिनरल्स के अकाउंट में 50 लाख रुपए भी डाले थे। आलोक चतुर्वेदी में कुछ ही दिन में मटेरियल उपलब्ध करवाने की बात कही।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |