Advertisement
भगवा को आतंकवाद कहने वाले, भगवा को आतंक नामक शब्द का जन्म करने वाले अब कार्यालय को भगवा करने लगे हैं तो समझ लेना चाहिए कि अच्छे दिन आने वाले हैं। सुंदर काण्ड का पाठ वे लोग करा रहे हैं जिन्होंने खुद की सरकार होने के दौरान राम को काल्पनिक कहा था, जिन्होंने राम पर सवाल उठाया था, भूमि के शिलान्यास की तारीख पर सवाल उठाए थे।यह बात गृह मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को इंदौर में कही। उन्होंने कहा कि जिनकी सरकारों में राम नवमी पर दंगे हुए हुए थे, तब मैंने तो टीवी चैनलों पर कहा था कि आओ मप्र से प्रेरणा लो, हमारे यहां राम नवमी पर यात्रा में फूल बरसाए गए हैं। जहां पत्थर चल रहे हैं वहां सरकारें किसकी हैं? यह उनसे पूछना चाहिए।इसके पूर्व मंत्री मिश्रा कनकेश्वरी गरबा परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए। इसके बाद शाम को उन्होंने पार्टी कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक ली। वे रेसीडेंसी में आयोजित जल जीवन मिशन की बैठक में शामिल होंगे। फिर रामबाग में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में जाएंगे। शाम साढ़े 7 बजे हवा बंगला रोड स्थित रणजीत हनुमान मंदिर जाएंगे। रात्रि 8 बजे जलसा मैरिज गार्डन बाइपास में दतिया दिवस के संबंध में दतिया के लोगों के साथ आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद मंत्री डॉ. मिश्रा रात्रि साढ़े 8 बजे भोपाल रवाना होंगे।इसी कड़ी में वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह मोदी इफेक्ट है। यह पूरे कांग्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन है। कांग्रेस के नेता अगर किसी कार्यक्रम में हैं तो वो हैं रोजा इफ्तार। अब वे जनेऊ डालने लगे हैं, मंदिर जाने लगे हैं, हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं। इसका मतलब देश में सिर्फ मोदी इफेक्ट ही नहीं है बल्कि कांग्रेस के ऊपर भी मोदी इफेक्ट है।विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल ऐसा प्रदेश है जहां राम नवमी का जुलूस हो या हनुमान जयंती का जुलूस हो, वहां सरकार ही जुलूस को डिस्टर्ब करने वाले को प्रोटेक्शन देती है इसलिए वहां की सरकार व मुख्यमंत्री की भूमिका संदिग्ध है। मुख्यमंत्री चाहती है कि वहां साम्प्रदायिक तनाव हो ताकि उन्हें उसका लाभ मिले। बंगाल की हिंसा वहां की सरकार द्वारा प्रायोजित है।उन्होंने कहा कि लोगों का मोदी के प्रति विश्वास है। जम्मू कश्मीर में मोदी की प्रशंसा हो रही है। वहां लोगों को मुख्य धारा से जुड़ने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर अब पूरा बदल गया है। वहां के लोगों में मोदी के प्रति आस्था है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा कि वे सामंती है क्यों माफी मांगेंगे। उनका लोकतंत्र, पार्लियामेंट, न्याय पालिका पर विश्वास नहीं है। वे उनकी सरकार में पार्लियामेंट में पास हुए बिल को फाड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई से वे डरते हैं जिन्होंने गलत काम किए। देश में 500 लोग (विपक्षी पार्टी के ) के लोगों ने देश को लूटा है। हमने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है जबकि विपक्ष का नेता कौन है, यही उनको पता नहीं है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |