Advertisement
चुनाव आते ही नेताओं के वार-पलटवार तेज हो जाते है। एक-दूसरे पर बयान देने का वह कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.भोपाल के पूर्व मेयर और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को लेकर एक बयान दिया। आलोक शर्मा ने कहा- जब कोई अपने समाज के कार्यक्रम में आपको आने नहीं देता तो आप क्यों बुलाते हो। बीजेपी के प्रदेश उपाधयक्ष शर्मा ने कहा, अब से कोई असूद नहीं मसूद नहीं। यह हमारा हिन्दू समाज है। आलोक शर्मा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा यही बात यदि किसी कांग्रेसी ने कही होती तो अब तक उसपर रासुका लगा दी जाती।भोपाल में हनुमान जयंती के मौके पर शहर के काली घाट मंदिर से हनुमान जन्मोत्सव का जुलूस निकाला गया। इसी जुलूस के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को लेकर कहा- हम सब लोग सनातन धर्म को मानते हैं तो हमारे मंदिर में दूसरे संप्रदाय के व्यक्ति को आने दोगे क्या?? दूसरे के संप्रदाय में आपको आने देता है क्या? दूसरे संप्रदाय के लोग आपको आने देता है क्या?? कोई असूद नहीं कोई मसूद नहीं। हमारा इतवारे में कुचबंदिया समाज है ये हिन्दू समाज का अभिन्न अंग है। इनके ऊपर कोई आंख उठाकर न देखे। पूरा हिन्दू समाज कुचबंदिया समाज के साथ खड़ा है। हम सब इसी तरह अपने त्योहारों को मनाते रहेंगे।कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आलोक शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- मुख्यमंत्री जी दंगे फसाद का आरोप किस मुंह से कांग्रेस पर लगा रहे हैं। दो दिन पहले जयभान सिंह पवैया का ट्वीट देखा होगा। कल हनुमान जयंती पर भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा का वीडियो क्या मुहब्बत का संदेश दे रहा है। यही बात यदि कोई कांग्रेसी बोलता तो कलेक्टर उसके ऊपर रासुका लगा देते। मुख्यमंत्री जी वो आपके साथ कैसे घूमते हैं। ऐसे लोगों को आप तरजीह क्यों देते हैं।मुस्लिम बहुल इलाकों में हनुमान जयंती जुलूस का विरोध करने पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भड़क आलोक शर्मा ने कहा कि जब कोई अपने समाज के कार्यक्रम में आपको आने नहीं देता तो आप क्यों बुलाते हो। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष शर्मा ने कहा, अब से कोई असूद नहीं मसूद नहीं। यह हमारा हिन्दू समाज है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मेयर आलोक शर्मा ने कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद पर जमकर निशाना साधा।दरअसल हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा को काजीकैम्प से निकलने से मना किए जाने पर आलोक शर्मा भड़क उठे। उन्होंने इसी बात को लेकर हनुमान जन्मोत्सव में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को अपने (हिन्दुओं) के कार्यक्रमों में न आने देने की बात कही।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |