Advertisement
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा गुरुवार दोपहर उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर गर्भगृह के बाहर से ही पूजन - अर्चन कर आशीर्वाद लिया। इसी बीच गृहमंत्री के साथ आए समर्थक जबरन नंदी हॉल में प्रवेश कर गए। इससे हंगामे की स्थिति बन गई।गृहमंत्री बड़नगर रोड पर चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। वे अपने 50 से अधिक समर्थकों के साथ आए थे। नंदी हॉल में प्रवेश के दौरान गृहमंत्री के साथ बड़ी संख्या में समर्थक जबरन अंदर घुस गए। पुलिस और मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन वे जबरन प्रवेश कर चांदी द्वार तक पहुंच गए। ऐसे में मंदिर प्रशासक को मोर्चा संभालना पड़ा।महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी और सहायक प्रशासक लोकेश चौहान ने मोर्चा संभाला और कुछ लोगों को पकड़कर बाहर किया। कुछ देर के लिए मंदिर में हंगामे की स्थित बन गई। बड़ी मुश्किल से कार्यकर्ताओं को गर्भगृह के सामने से हटाया गया। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि CCTV दिखवा रहे हैं। कुछ लोगों ने अनधिकृत प्रवेश किया था। उन्हें बाहर कर दिया गया था।मीडिया से चर्चा के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाबा महाकाल से प्रदेश में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे, यही प्रार्थना की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कमलनाथ की उम्र पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे क्या कमलनाथ जी को खुद को लगता है कि उनकी उम्र हो चुकी है। बिना सहारे के वे उठ और बैठ नहीं पाए, इसीलिए मुख्यमंत्री जी ने ऐसा कहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा महाकाल दर्शन करने के बाद कथावाचक प्रदीप मिश्रा की बड़नगर रोड पर चल रही कथा में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने व्यासपीठ का पूजन कर कथावाचक प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लिया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |